पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) का प्रभाव अब अस्पतालों (Corona Effect On Hospitals Due to corona) पर पड़ने लगा है. लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने भी एहतियात के जरुरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में शुक्रवार से पटना के आईजीआइएमएस में ओपीडी में ट्रीटमेंट के लिए मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत
एहतियात के तौर पर मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही डॉक्टरों से मिलने की इजाजत होगी. वहीं डॉक्टरों से परामर्श या इलाज के लिए यह भी जरुरी है कि उनका या उनके परिजनों का कोविड टेस्ट हुआ हो. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आज से अस्पताल के हर विभाग के 50 मरीजों का ही इलाज होगा. इससे भीड़भाड़ की स्थिति से बचा जा सकेगा. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे से लोगों को बचाना है और उनकी बीमारियों का इलाज भी करना है, लिहाजा यह व्यवस्था शुरू की गई है.