पटना:बिहार में कोरोना संकट में मूर्तिकला पर कोरोना की मार(Corona hit on sculpture)पड़ी है. कोरोना सेमूर्तिकारों के व्यवसाय पर असर (Corona Effect on business of sculptors) पड़ा है. सरस्वती पूजा में इस बार उनकी बनाई प्रतिमाएं मनमाफिक बिक नहीं रही हैं. जिस कारण मूर्तिकार आर्थिक संकट के चक्रव्यूह में फंस गए हैं, जिससे उनका जीवन यापन करना भी बेहद मुश्किल हो गया है. आगामी 5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे देशभर में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना काल में सरकारी और निजी विद्यालय कोचिंग सेंटर समेत सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन पर ग्रहण लग गया है.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS में कोरोना संक्रमित 4 महिलाओं की मौत, 13 नए केस आए सामने
नए साल की शुरुआत में मूर्तियों की बुकिंग की शुरुआत हो जाती थी, मूर्तिकार अपने-अपने स्थलों पर विभिन्न प्रकार के प्रतिमाओं को बनाने में जुट जाया करते थे, लेकिन इस बार कोरोना काल को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद भी पूजा की तैयारी धरी की धरी रह गई है. स्कूल, कोचिंग और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान इस पर 6 फरवरी तक बंद है, जिसके कारण मूर्तिकारों की मूर्तियां नहीं बिक रही हैं. ऐसे में लोग दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं और भूखे मरने को विवश है.