पटना :कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए बिहार में सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. जिसका नतीजा यह है कि बिहार में संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. पटना जंक्शन पर जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से लगातार जांच की जा रही है.
पटना जंक्शन पर गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर संध्या 5 :00 बजे तक 633 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटीन में भेज दिया गया.