पटना(पालीगंज): जिले में हुई एक शादी ने कोरोना की जो चेन बनाई है, उससे प्रशासन का चैन उड़ा हुआ है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की मौत हो गई है. कोरोना चेन में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें हलवाई से लेकर नाई तक शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शादी समारोह में भाग लेने वाले 79 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, इससे पहले 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. अधिकारी के बयान के अनुसार शादी में शामिल हुए कुल 103 लोग कोरोना ग्रसित मिले हैं. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दूसरी ओर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच चल रही है.
ऐसे बनी कोरोना की चेन
- 12 जून को गुरुग्राम से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा पालीगंज पहुंचा.
- 16 जून को सभी रीति रिवाज के साथ शादी की गई.
- 18 जून को दूल्हा बीमार हो गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
- जांच रिपोर्ट में दूल्हा कोरोना पॉजिटिव मिला.
- इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
- 22 जून से लेकर 28 जून तक शादी में शामिल हुए लोगों का टेस्ट लिया गया.