बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी समारोह ने तैयार की कोरोना की चेन! दूल्हे की मौत, हलवाई-नाई समेत 103 पॉजिटिव - paliganj news

15 जून को शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से ही दूल्हे की भी मौत हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और शादी समारोह में शामिल 369 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

By

Published : Jul 1, 2020, 6:20 PM IST

पटना(पालीगंज): जिले में हुई एक शादी ने कोरोना की जो चेन बनाई है, उससे प्रशासन का चैन उड़ा हुआ है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की मौत हो गई है. कोरोना चेन में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें हलवाई से लेकर नाई तक शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शादी समारोह में भाग लेने वाले 79 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, इससे पहले 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. अधिकारी के बयान के अनुसार शादी में शामिल हुए कुल 103 लोग कोरोना ग्रसित मिले हैं. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दूसरी ओर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच चल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसे बनी कोरोना की चेन

  • 12 जून को गुरुग्राम से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा पालीगंज पहुंचा.
  • 16 जून को सभी रीति रिवाज के साथ शादी की गई.
  • 18 जून को दूल्हा बीमार हो गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
  • जांच रिपोर्ट में दूल्हा कोरोना पॉजिटिव मिला.
  • इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
  • 22 जून से लेकर 28 जून तक शादी में शामिल हुए लोगों का टेस्ट लिया गया.

कई मुहल्लों को किया गया सील
पालीगंज अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजित कुमार ने बताया कि कुछ मरीजों को बमेती, फुलवारीशरीफ भेजा गया है और अधिकांश को बिहटा भेजा गया है. पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय ने मंगलवार को बताया कि कई मुहल्लों को सील किया जा गया है. सभी इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.

कैसे फैला कोरोना संक्रमण
वैसे भारत में लागू अनलॉक-1 के दौरान शादी समारोह में 50 लोगों को बुलाने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस शादी के बाद 369 लोगों का सैंपल लिया गया. कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मानें, तो वो इस शादी में शामिल नहीं हुआ था. लेकिन वो शादी में शामिल हुए लोगों के संपर्क में रहा. इससे साफ है कि कोरोना किस तरह अपनी चेन बनाता गया.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नेता हो या मंत्री अब वे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. आंकड़ों की मानें, तो बिहार में 10 हजार 76 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पालीगंज में हुई यह शादी आज चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details