पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई जिला संक्रमण को लेकर हॉट स्पॉट बने हुए हैं. राजधानी पटना में राजा बाजार कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां पर लगातार पिछले 10 दिनों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. देर शाम एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इलाके पर अपनी निगरानी और सख्त कर दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र का निरीक्षण भी कर रही है.
'डोर-टू-डोर हो रहा सर्वे'
राजा बाजार में लगातार कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके का निरीक्षण भी कर रही है. जिस इलाके में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. उस इलाकों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. नगर निगम के सफाई कर्मी भी इलाके को लगातार सैनिटाइज कर रहे हैं.
कई इलाके किए गए सील
बता दें कि बुधवार की देर रात राजा बाजार दुर्गा आश्रम गली में रहने वाली महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद इलाके को जिला प्रशासन ने पूरू तरह से सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला पालीगंज की रहने वाली थी. वह पिछले कई महीनों से सगुना मोड़ के निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रही थी. जिसके बाद महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. महिला 17 अप्रैल को आईजीआईएमएस भी गई हुई थी. जिससे वहां भी संक्रमण फैल गया था. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राजा बाजार के आस-पास के इलाके को सील कर दिया है.
गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों में बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जहां पहले कम जिले कोरोना की चपेट में थे. वहीं अब प्रदेश के लगभग जिले में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. नालंदा, मुंगेर, सिवान के साथ अब बांका, सासाराम, पूर्वी चंपारण भोजपुर और कैमूर भी कोरोना के चपेट में आ चुका है. वहीं पटना में कोरोना की चेन बनती नजर आ रही है. हालांकि, राज्य सरकार कोरोना चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.