Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 344 नए संक्रमिक मिले, एक्टिव केस की संख्या 1385 पहुंची
बिहार में कोरोना विस्फोट लगातार हो रहा है. आम लोगों के साथ अब काफी संख्या में डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..
बिहार कोरोना अपडेट
By
Published : Jan 3, 2022, 10:27 PM IST
|
Updated : Jan 3, 2022, 10:57 PM IST
पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Cases Increased in Bihar) बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 344 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में पटना में सबसे ज्यादा 160 और दूसरे नंबर पर गया जिले से 88 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
एनएमसीएच, सिटी व गुरुद्वारा परिसर में 149 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पटना जंक्शन पर 6 पॉजिटिव केस सामने आये हैं, एंटीजन कीट से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनएमसीएच में सोमवार को 133 डॉक्टर व छात्र-छात्राओं का एंटीजन कीट से कोविड जांच को नमूना लिया गया, जिसमें 49 संक्रमित केस मिला. गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा 502 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए.
एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि तख्तश्री पटना साहिब में 42 की जांच में 6, गुरुद्वारा बाललीला में 14 की जांच में 2 और कंगन घाट में 13 की जांच में 2 पॉजिटिव केस मिला है। 13 अन्य मुहल्ले के लोग हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटीजन कीट के रिपोर्ट को पॉजिटिव आंकड़े में काउंट नहीं किया जाता है.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक नये केस के आंकड़े-
क्रम संख्या
जिला का नाम
नये केस
1
अररिया
3
3
औरंगाबाद
2
4
बांका
1
6
बेगूसराय
7
6
भागलपुर
7
9
दरभंगा
7
10
पूर्वी चंपारण
1
11
गया
88
12
गोपालगंज
2
13
जमुई
1
14
जहानाबाद
4
17
खगड़िया
2
18
किशनगंज
1
19
लखीसराय
5
20
मधेपुरा
3
21
मधुबनी
1
22
मुंगेर
9
23
मुजफ्फरपुर
11
24
नालंदा
2
25
नवादा
3
26
पटना
160
28
रोहतास
1
29
सहरसा
5
30
समस्तीपुर
2
32
शेखपुरा
1
33
शिवहर
1
34
सीतामढ़ी
1
35
सिवान
3
36
सुपौल
1
37
वैशाली
2
38
पूर्वी चंपारण
4
39
अन्य राज्य के लोगों से लिया सैंपल
3
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आंकड़े देखकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां 800 बेड हैं, जिनमें से 100 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन प्लांट सपोर्ट से जुड़े हैं.
बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1 लाख 18 हजार 144 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं अबतक कुल 7 लाख 14 हजार 391 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के एक्टीव केस की संख्या 1385 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है.