बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बीते 24 घंटे में 140 नए मरीज, बेउर जेल के 11 और कैदी पाए गए पॉजिटिव - पटना में कोरोना संक्रमण

बीते 24 घंटे में पटना में कोरोना संक्रमण (covid 19 case in Bihar) के 140 नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 778 हो गई है. वहीं राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 452 हो गई है. बीते 24 घंटे में गया जिले में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हुई है. पढ़े पूरी खबर

पटना में बीते 24 घंटे में 140 नए मरीज
पटना में बीते 24 घंटे में 140 नए मरीज

By

Published : Jun 28, 2022, 10:59 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमणएक बार फिर से भयावह (Corona case increased in Bihar ) होने लगा है. संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटे में पटना में संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 125 पटना जिले के रहने वाले हैं, जबकि 15 मरीज दूसरे जिले के हैं. पटना में मिले इन 140 नए मामलों में 11 मामले पटना के बेउर जेल के हैं और अब बेउर जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर के 45 हो गई है. इस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जेल में छह डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी है.

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में कोरोना विस्फोट: दो दिनों में 45 कैदी कोविड पॉजिटिव, संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती

तीन कैदियों की हालात गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जेल के वार्ड संख्या 24 को अगले 24 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया है. इसी वॉर्ड के अधिकांश कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वर्तमान समय में पटना में हॉस्पिटलाइज मरीजों की संख्या 10 से अधिक हो गई है. यह सभी पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों में एडमिट हैं.


बीते 24 घंटे में पटना में संक्रमण के 140 नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 778 हो गई है. वहीं राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 452 हो गई है. बीते 24 घंटे में गया जिले में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हुई है. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजन किट से जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच को लेकर के अभी भी लापरवाही बरकरार है.


संक्रमण के मामले देश भर में बढ़ रहे हैं और केरल ने सार्वजनिक स्थानों के लिए कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती लागू कर दी है, लेकिन राजधानी पटना में और पूरे बिहार में गाइडलाइन सिर्फ फाइलों तक सीमित है. रेलवे स्टेशन हो या सरकारी दफ्तर या फिर कोई सार्वजनिक स्थान लोग कोरोना को लेकर बिल्कुल लापरवाह नजर आ रहे हैं.


हालांकि संक्रमण के मामले बढ़ने पर एक बार फिर से वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इसी कड़ी में सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान आयोजित किया जिसमें राजधानी पटना में 30,000 से अधिक वैक्सीनेशन हुए हैं. स्वास्थ विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सेकंड डोज लेने के 3 महीने बाद भी अब प्रिकॉशनरी डोज का टीका लगवा सकते हैं. ऐसे में इस सुविधा का लोग लाभ लें और नजदीकी सेंटर पर जाकर अविलंब अपना टीका कराएं. ताकि कोरोना के संभावित लहर से डटकर मुकाबला किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details