पटना:बिहार में बीते दो दिन में कोरोना के1076 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या राज्य में 27,545 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 938 लोग ठीक हुए. इस तरह से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 17,535 तक पहुंच गई.
बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों का कोरोना डाटा जारी करते हुए बताया कि 18 जुलाई को 727 जबकि 19 जुलाई को हुई जांच में 349 संक्रमीत मरीज मिले है. इस अवधि में 8 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अभी तक कुल 199 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.
रिकवरी दर में मामूली सुधार
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि विगत 24 घंटे में 938 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी दर में मामूली वृद्धि हुई है. रविवार को प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 62.91 थी. जो सोमवार को 63.87 फीसद हो गई है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 17,535 लोग महामारी को मात दे चुके हैं.
एक्टिव केस में भी मामूली कमी
रविवार की अपेक्षाकृत सोमवार को एक्टिव केस में मामूली कमी आई है. रविवार को प्रदेश से 584 एक्टिव केस मिले थे जबकि सोमवार को 130 एक्टिव केस मिले हैं. प्रदेश में 130 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9732 हो गई है.
पू.चंपारण में दो समेत आठ की मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को और आठ लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. जिसमें पूर्वी चंपारण में दो के अलावा वैशाली, सिवान, शेखपुरा, पूर्णिया, भोजपुर और बेगूसराय में एक-एक मौत हुई है. अब तक 199 लोग इस महामारी के कारण काल के गाल में समा चुके हैं.