बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना का खाजपुरा पिछले 4 सप्ताह से कंटेन्मेंट जोन में, बावजूद नहींं थम रहा संक्रमण - covid-19 news bihar

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा 707 पहुंच गया है.

पटना
पटना

By

Published : May 11, 2020, 12:43 PM IST

पटना: राजधानी के बेली रोड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दौर लगातार जारी है. जबकि जिला प्रशासन ने बेली रोड के खाजपुरा क्षेत्र को 2 किलोमीटर तक पूरी तरह से सील कर दिया है. लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पांबदी है. जिला प्रशासन ही इस क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक उपलब्ध करा रही है. उसके बाद भी इस क्षेत्र में संक्रमण का चेन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

खाजपुरा इलाके में दो दर्जन से भी अधिक मरीज
बता दें कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुरूप ही कंटेन्मेंट जोन में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रही है. इस इलाके में अभी भी दो दर्जन से ज्यादा मरीज हैं. हालांकि जिला प्रशासन अपने हिसाब से इस क्षेत्र में काम कर रही है. बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यदि पिछले 48 घंटों में बढ़े आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है जैसे प्रवासी ने यहां नया संकट पैदा कर दिया है. 8 से 10 मई के बीच शाम सात बजे तक विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई. जिसमें अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना के प्रवासी हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा 707 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी मामलों की पुष्टि की है. रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details