पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corna Update Of Bihar) की रफ्तार अब काफी कम हो गई है. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 655 मरीज मिले हैं, वहीं, पटना एम्स में पांच मौतें हुई हैं. सूबे में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 3390 रह गई है.
इसे भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट: परिसर को किया गया सैनेटाइज, कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी सतर्क है प्रशासन
बताते चलें कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,45,899 सैंपल की जांच की गई. बिहार में अब तक कुल 8,10,458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.11 है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना में नहीं बल्कि पूर्णिया में मिले हैं. यहां कुल 142 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिवान में 13, पटना में 64, गोपालगंज में 27 मरीज मिले हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम मरीज रोज मिले रहे हैं. वहीं शेखपुरा जिले में 24 घंटे के दौरान एक भी नए संक्रमित नहीं मिला है.