पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार दौरा कर मिशन 2020 की आधारशिला रखी. कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को टिप्स भी दिए. जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की.
मिशन 2020 फतह की तैयारी
एनडीए की मिशन 2020 का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर दिया है. पटना में जहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. वहीं जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई कर कोर कमेटी की बैठक की. साथ ही नेताओं को मिशन 2020 फतह के लिए टिप्स भी दिए. जेपी नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इसमें बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.