बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने नेताओं को दिए टिप्स, कहा- विकास को जनता के बीच ले जाना है

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में कहा कि गत 5 वर्षों में बिहार ने विकास के नए आयामों को देखा है. हम समाज के सभी वर्गों में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने में सफल रहे हैं.

core committee meeting of jp nadda
जेपी नड्डा ने नेताओं को दिए टिप्स

By

Published : Feb 23, 2020, 12:18 AM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार दौरा कर मिशन 2020 की आधारशिला रखी. कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को टिप्स भी दिए. जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की.

मिशन 2020 फतह की तैयारी
एनडीए की मिशन 2020 का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर दिया है. पटना में जहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. वहीं जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई कर कोर कमेटी की बैठक की. साथ ही नेताओं को मिशन 2020 फतह के लिए टिप्स भी दिए. जेपी नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इसमें बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:JP नड्डा और CM के बीच 1 घंटे तक चली बातचीत, चुनावी रणनीति पर मंथन!

'विकास को जनता के बीच ले जाना है'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में कहा कि गत 5 वर्षों में बिहार ने विकास के नए आयामों को देखा है. हम समाज के सभी वर्गों में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां हुए अभूतपूर्व विकास को जनता के बीच ले जाना है. जेपी नड्डा ने जाहिर कर दिया कि इस बार बिहार चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना है और यही मंत्र मिशन 2020 को फतह करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details