पटना:निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) के द्वारा मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) में उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में अनियमितता पाए जाने के बाद बिहार के सभी विश्वविद्यालय में भी उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी. जिसको लेकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पुलिस अधीक्षक ने सभी विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है. जिसमें 2019 से लेकर अब तक की खरीदारी की जानकारी मांगी गई है.
यह भी पढ़ें -मगध विश्वविद्यालय वीसी के गोरखपुर आवास पर विजलेंस की रेड, 20 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पुलिस अधीक्षक जेपी मिश्रा की ओर से सभी विश्वविद्यालय को भेजे पत्र के अनुसार सभी को मूल रिकॉर्ड की जानकारी के साथ सक्षम व्यक्ति द्वारा 23 दिसंबर तक पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, मिल रही जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा कॉपी खरीद में गड़बड़ी होने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट को कई तरह की शिकायतें मिल रही है.
बता दें कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वीसी ने भी कॉपी खरीद में गड़बड़ी की बात सामने रखी है. जानकारी के अनुसार ज्यादातर विश्वविद्यालय की ओर से यूपी आधारित कंपनियों के एक विशेष समूह को उत्तर पुस्तिका का ऑर्डर दिया गया है. सभी विश्वविद्यालयों से जनवरी 2019 से अब तक परीक्षा विश्वविद्यालय से संबंधित कॉपी की ठोक खरीद और कुल संख्या सहित अन्य विवरणों की जानकारी मांगी गई है.