बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : दो दिन नहीं होगा कॉपी का मूल्यांकन, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश - ETV bharat News

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का मूल्यांकन कार्य 8 और 9 मार्च को नहीं होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बाबत एक आदेश पत्र सोमवार को जारी किया. पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

By

Published : Mar 6, 2023, 10:59 PM IST

पटना: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा2023 का मूल्यांकन कार्य शब-ए-बारात और होली त्योहार को लेकर 8 और 9 मार्च को नहीं होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बाबत एक आदेश पत्र सोमवार को जारी किया. इस दिन यह कार्य स्थगित रहेगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का मूल्यांकन कार्य अभी पूरे राज्य में चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Bihar Education Department: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय के छात्रों को भी मिलेंगी ये सुविधाएं

10 मार्च से सभी केंद्रों पर होगा मूल्यांकन :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी निर्देश में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट किया गया है कि शब-ए-बारात और होली के कारण 8 एवं 9 मार्च को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का मूल्यांकन कार्य स्थागित रहेगा. 10 मार्च को सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त प्रधान परीक्षक, सहपरीक्षक, एमपीपी, मेकर चेकर, सुपरवाइजर एवं अन्य सहयोगी कर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे.

पूरे राज्य में चल रहा है परीक्षा मूल्यांकन:वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का मूल्यांकन कार्य अभी पूरे राज्य में चल रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर कुल 96 लाख 63 हजार 774 कॉपियों का मूल्यांकन होना है. पूरे राज्य में मूल्यांकन कार्य के लिए 172 मूल्यांकन केंद्रों पर 27 हजार परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. जबकि 11885 एमपीपी तैनात किए गए हैं.

14 से लेकर 22 फरवरी तक हुई थी 10वीं परीक्षा:बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टाइम टेबल 2023 के अनुसार परीक्षा का आयोजन 14 से लेकर 22 फरवरी तक दो पारियों में आयोजित की गई थी. पूरे राज्य में मूल्यांकन कार्य के लिए 172 मूल्यांकन केंद्रों पर 27 हजार परीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details