उमेश कुशावाहा का बयान- महागठबंधन की बनेगी कोऑर्डिनेशन कमिटी पटना : राजधानी पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आज महागठबंधन घटक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में कई मुद्दे पर चर्चा की गई. महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की महागठबंधन के सभी साथियों ने निर्णय लिया है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमिटी बनेगी. ये कमेटी प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर होगी. इस बैठक में दूसरा अहम फैसला केंद्र सरकार के धरने को लेकर किया गया.
ये भी पढ़ें-Opposition Unity : 'कांग्रेस की झोली में बैठ गए हैं नीतीश, 12 जून को करें प्रायश्चित करने की घोषणा'
15 जून को प्रखंड स्तर पर होगा प्रदर्शन : उमेश कुशवाहा ने बताया कि 15 जून को पूरे बिहार के प्रखंड स्तर पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और जातीय गणना की मांग को लेकर महागठबंधन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. ये कार्यकर्ता लोगों को बताने का काम करेंगे कि केंद्र सरकार किस तरह से अपने वायदे से मुकर रही है, तानशाही रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. किसान परेशान है. युवा परेशान है, सरकार संविधान के विरोध में जाकर काम कर रही है. सरकार की इस नीति को हम लोग जनता के सामने ले जाने का काम करेंगे.
''केंद्र सरकार की नीति के कारण मंहगाई बढ़ी है. पूंजीपतियों के हाथ में देश को दे दिया गया है. इन सब मुद्दे पर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के सभी घटक दल केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे. इसकी जानकारी भी समय समय पर देते रहेंगे.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूरे देश के विपक्षी एकता को लेकर जो मुहिम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने चलाया है, उसको लेकर 12 जून को पटना के ज्ञान भवन में विपक्षी दलों की बैठक होनी है. जिसमें देश के कई विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे. इसकी विस्तृत जानकारी प्रेस के माध्यम से जल्द दी जाएगी.