पटनाः बिहार में कार्यरत 8463 पैक्स प्रबंधकों ने सरकारी कर्मचारी के दर्जा के लिए सरकार को 20 मार्च तक का अल्टीमेटम दे रखा है. इस पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार विचार कर रही है. सरकार को उनके प्रति सहानुभूति भी है, लेकिन सरकार की कुछ सीमाएं होती है. उस सीमाएं में ही बंधकर सारा काम करना होता है. इसलिए सहकारिता विभाग उनकी मांगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अवगत कराएंगे.
25 मार्च को आत्मदाह करने की धमकी
दरअसल पैक्स प्रबंधकों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिए जाने पर 25 मार्च को आत्मदाह करने की धमकी दी है. इसे लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा वह ऐसा नहीं करेंगे, अभी होली आने वाली है. इसलिए पहले हम उन्हें होली की शुभकामना देते हैं. होली बाद एक मीटिंग करेगा उस मीटिंग के माध्यम से जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा. उस पर विचार विमर्श किया जाएगा.