बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवंगत रामविलास पासवान का अंतिम दर्शन करने पहुंचा कुली संघ, नम आंखों से किया याद - Ram Vilas Paswan passed away

राजधानी के एसके पुरी स्थित दिवंगत नेता के आवास से उन्हें श्रद्धांजलि देकर बाहर निकले कुली संघ के लोगों ने रामविलास पासवान की यादों को साझा किया. सभी ने कहा कि पटना आते ही हमसे मुलाकात कर हमारा हालचाल पूछते थे.

patna
patna

By

Published : Oct 10, 2020, 12:26 PM IST

पटना: दिवंगत नेता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने उनके समर्थकों की भीड़ जुट रही है. पटना जंक्शन के कुली संघ भी उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान कुली संघ के सदस्य उन्हें याद कर भावुक हो गए. सभी ने कहा कि पटना आने पर हमेशा हम लोगों से मुलाकात करते थे.

कुली संघ ने किया याद
राजधानी के एसके पुरी स्थित दिवंगत नेता के आवास से उन्हें श्रद्धांजलि देकर बाहर निकले कुली संघ के लोगों ने रामविलास पासवान की यादों को साझा किया. सभी ने कहा कि पटना आते ही हमसे मुलाकात कर हमारा हालचाल पूछते थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बैच और वर्दी मिलना पासवान की देन'
कुली संघ के सदस्यों ने उन्हें याद कर कहा कि कई बार हम सब की आर्थिक मदद भी करते थे. कुली संघ का कहना है कि जब वह रेल मंत्री थे तो हमारे संगठन की मजबूती पर काफी जोर दिया करते थे, ताकि हमारा आर्थिक विकास हो सके. उन्हीं की देन है कि हमें आज बैच और वर्दी मिली है.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के कारण दिल्ली में निधन हो गया. शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया है. शनिवार दीघा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details