पटना: पटना विश्वविद्यालय ने ऐतिहासिक फैसला किया है. पीयू ने अब कॉलेज स्तर पर दीक्षांत समारोह मनाने का निर्णय लिया है. पीयू के बीएन कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में स्नातक पास छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई.
पटना: बीएन कॉलेज में मनाया गया दीक्षांत समारोह, सैकड़ों छात्र-छात्राओं को दी गई डिग्री - Graduation Pass Students
राजधानी स्थित बीएन कॉलेज में धूमधाम से दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस समारोह में 2015-2018 सत्र में स्नातक पास किए 160 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई.
राजधानी स्थित बीएन कॉलेज में धूमधाम से दीक्षांत समारोह के दौरान 2015-2018 सत्र में स्नातक पास छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई. इसमें कुल 160 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई. इस दौरान पीयू के कुलपति सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
कुलपति ने छात्रों को दी बधाई
दीक्षांत समारोह के दौरान बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियों को गिनाई. वहीं, पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद ने पास किए छात्र- छात्राओं को बधाई दी. इसके साथ उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय का 100 साल का गरिमामयी इतिहास रहा है. इस गौरवपूर्ण इतिहास में कई छात्रों ने नाम रौशन किया है. इसलिए आप भी कुछ ऐसा कर दिखाएंगे. जिससे सभी का नाम रौशन होगा.