बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU कैंपस में पहली बार स्नातक स्तर पर मनाया गया दीक्षांत समारोह, 382 स्टूडेंट्स हुए सम्मानित - कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी

यह पहला मौका है जब पटना विश्वविद्यालय में कॉलेज स्तर पर दीक्षांत समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दीक्षांत समारोह में 382 उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के बीच उपाधि प्रदान की गई.

छात्रों को किया गया सम्मानित

By

Published : Aug 19, 2019, 6:42 PM IST

पटना: सोमवार को पटना कॉलेज में सत्र 2015-18 के स्नातक के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस आयोजन में कुल 382 उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स को उपाधि मिली. इस कॉलेज की स्थापना 9 जनवरी 1863 में हुई थी. मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावे विद्यालय के पूर्व प्राचार्य भी मौजूद रहे.

दीक्षांत समारोह की झलकियां

कार्यक्रम में पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आरएस आर्य ने कहा कि पटना कॉलेज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है. यहां से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या हजारों में हैं. यहां के छात्र केंद्र में मंत्री से लेकर आईएस, आईपीएस के अलावा विदशों में भी काम कर रहे हैं.

ये लोग रहे मौजूद

कुलपति ने छात्र-छात्राओं को दी सीख
वहीं, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज कैंपस में शिक्षक शिक्षा प्रदान करते हैं और आप सब को संस्कार देते हैं. दीक्षांत समारोह में उपाधि के साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है. स्नातक पास करने के बाद आगे उच्च शिक्षा में आगे बढ़ेंगे. अपने परिवार, समाज में संस्कार का सदुपयोग कर इस विश्वविद्यालय का मान बढ़ाएंगे.

प्राचार्य ने किया स्टू़डेन्ट्स को संबोधित

ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि यह पहला मौका है जब पटना विश्वविद्यालय में कॉलेज स्तर पर दीक्षांत समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दीक्षांत समारोह में 382 उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के बीच उपाधि प्रदान की गई. मौके पर पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, संकायअध्यक्ष, पीयू डीन और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कई समाजसेवी, वरीय अधिकारी, पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं, पटना कॉलेज की विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.

समारोह में मौजूद स्टूडेन्ट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details