बिहार

bihar

By

Published : Sep 14, 2019, 4:35 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, 15 छात्र-छात्राओं को दिया गया गोल्ड मेडल

दीक्षांत समारोह के मौके पर 15 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, 830 स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र भी दिया गया. गोल्ड मेडल मिलने के बाद छात्र बेहद खुश नजर आए.

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह

पटना: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसर ने भाग लिया. इस दौरान 15 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया.

टॉपर छात्र-छात्राओं को 22 कैरेट का गोल्ड मेडल दिया गया. सुबह 8 बजे से ही सभी को बुलाया गया था. इस अवसर पर 7 छात्र और 8 छात्राओं को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, 830 स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र भी दिया गया. गोल्ड मेडल मिलने के बाद छात्र बेहद खुश नजर आए.

830 स्टूडेंट्स को दिया गया प्रमाण पत्र

सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियां बेटों से आगे निकल गयी हैं. यह हमारे लिये बहुत गौरव की बात है. वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार जब आर्थिक रूप से समृद्ध होगा, तो उसमें इन स्टूडेंट्स की भूमिका अहम होगी.

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन

'बिहार को आपसे काफी उम्मीद'
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार को आपसे काफी उम्मीदें है. जो बिहार ने आपको दिया है उससे ज्यादा बिहार को आप देंगे. उन्होंने कहा कि आपसे ही बिहार का मान बढ़ेगा. आप जीवन में बहुत तरक्की करें, यहीं हमारी शुभकामना है. आपकी तरक्की से ही बिहार और पूरे देश की तरक्की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details