बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन - ETV Bharat Bihar News

बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन हो गया. बुधवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. चारा घोटाला मामले में पूर्व सांसद आरके राणा सजायाफ्ता थे. रांची रिम्स में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मंगलवार को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन
बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

By

Published : Mar 23, 2022, 5:35 PM IST

पटना:चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद रबींद्र कुमार राणा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान बुधवार को निधन (Former Bihar MP RK Rana Passes Away) हो गया. उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को रिम्स रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था. उन्होंने लगभग साढ़े तीन बजे आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि आरके राणा की मृत्यु मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आर के राणा की हालत गंभीर

बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन:बीते 15 मार्च को रांची के होटवार जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद राणा को रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया गया था. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मेडिकल बोर्ड ने उनकी बिगड़ती स्थिति को देख मंगलवार को एम्स के लिए रेफर किया था. राणा 14वीं लोकसभा में बिहार के खगड़िया संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सांसद रह चुके थे. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके थे.

चारा घोटाला मामला में थे सजायाफ्ता: आरके राणा को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में अदालत ने बीते 21 फरवरी को दोषी ठहराया था. उन्हें पांच साल की कैद और 60 लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी गई थी. इसी मामले में लालू प्रसाद यादव को भी पांच साल की सजा हुई है. इसके पहले देवघर कोषागार से 89 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में भी उन्हें सजा हो चुकी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details