पटनाः गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का 'ओ वुमनिया' गाना तो सुना ही होगा. बिहार की लोक गायिका रेखा झा को इसी गाने से प्रसिद्ध मिली. हालांकि इसके बाद रेखा झा का गाना (Rekha Jha song) नहीं आया है. इसके पीछे कई सारे कारण हैं. उन्होंने खास बातचीत में यह भी कहा कि आने वाले समय में एक बार फिर तहलका मचाने वाली हैं.
यह भी पढ़ेंःManoj Bajpayee Birthday : 'सत्या' से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'... मनोज बाजपेयी की Iconic Performances पर डालिए एक नजर
पिता से विरासत में मिली है कला : रेखा झा (Gang Of Wasseypur Song O Womaniya Singer) ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी तमाम गाथा को बयां की. उन्होंने अपनी सफलता पर कहा कि 'मेरे ख्वाब में भी नहीं आया था कि मुझे एक गाने से इतनी प्रसिद्धि मिलेगी'. रेखा ने बताया कि उनके पिता जी म्यूजिक टीचर थे, तभी से उन्हें गाने का शौक रहा. संगीत उन्हें पिता से विरासत में मिली है.
कई गाने हो रहे रिलीजः हालांकि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद रेखा झा का कोई हिट गाना नहीं आया है. ऐसा नहीं है उन्हें गाने के ऑफर नहीं आए, लेकिन अपने पति की बीमारी के कारण रेखा घर से बाहर नहीं जा सकी. हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि वे एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आ रही है. कई सारे गाने रिलीज होंगे.
"मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस गाने से मशहूर हो जाऊंगी. इस गाने के बाद कोई गाना नहीं आया है. ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर नहीं मिले, लेकिन पति की बीमारी के कारण मैं घर से बाहर नहीं निकल पाई. आने वाले दिनों में कई गाने आने वाले हैं."- रेखा झा, लोक गायिका
प्रशिक्षण दे रहीं है रेखाः बता दें कि रेखा झा का भोजपुरी और मैथिली में कई गाने गाई हैं. अभी हाल में रेखा नृत्य, नाट्य और संगीत का प्रशिक्षण दे रही हैं. उन्होंने कहा कि गीत संगीत एक ऐसा चीज है कि इससे आदमी किसी भी उलझन और परेशानी को कम कर सकता है. हर लोगों को गीत संगीत सीखनी चाहिए. इसी के माध्यम से मैं बिहार के उन संगीत प्रेमियों के लिए संस्था खोली हूं.
भोजपुरी सिनेमा में भी गाया है गानाः उन्होंने बताया कि उनके कुछ निजी काम है, जिसे निपटाने के बाद एक बार फिर संगीत के क्षेत्र में कदम रखेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक पर एक हिट गाना आने वाला है. बता दें कि रेखा झा मैथिली में भी गीत गाती हैं. इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा में कजरी और भक्ति गीत भी गा चुकी हैं.