पटनाः आगामी 31 अक्टूबर को सभी रसोइया संघ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर रविवार को मसौढ़ी में रसोईया संघ की बैठक की गयी. मसौढ़ी प्रखंड में सभी स्कूलों की रसोइया शामिल हुईं. बैठक में रसोइया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, मानदेय 1650 रुपए को बढ़ाकर तत्काल 10 हजार करने, एमडीएम से एनजीओ बाहर करने, 10 माह नहीं बल्कि 12 माह का मानदेय देने की मांग की गयी.
Convention Of Rasoiya Sangh: सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग को लेकर 31 को मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगी प्रदर्शन - सरकारी कर्मचारी के दर्जे की मांग
सभी रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और मानदेय को लेकर 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है. रविवार को मसौढ़ी में प्रखंड के सभी रसोइया का कन्वेंशन आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Oct 29, 2023, 7:00 PM IST
प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठकः रसोइया संघ 13 सूत्री मांग को लेकर आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. रसोईया संघ के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत रसोइयों को स्कूल में खाना बनाने के काम से बेदखल कर इस काम में अब एनजीओ को काम सौंपने की साजिश रच रही है. सरकार की रसोईया विरोधी कार्यवाही से आक्रोशित केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 31 अक्टूबर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांग पूरा करने के लिए आवाज उठायेगी.
रसोइया संघ की बैठक की गयीः बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ संबंध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन का कन्वेंशन रविवार को मसौढ़ी में आयोजित की गई, जहां आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन को लेकर मसौढ़ी प्रखंड के सभी विद्यालयों के रसोइया शामिल हुई. जिसमें सुखिया देवी ,कौशल्या देवी, नीलम देवी सुनैना देवी, धर्मशिला देवी, आशा देवी आदि मौजूद रहीं. सभी ने निर्णय लिया कि सरकार के समक्ष अपनी मांग को जोरदार ढंग से रखेंगे.