बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल - राज्यसभा सांसद मनोज झा

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की ठाकुर को लेकर कही गई कविता पर बवाल मचा है. मनोज झा के राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद आरजेडी में आपसी कलह मच गई है. आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा को चेतावनी दे डाली है. वहीं बीजेपी भी इसमें कूद पड़ी है.

मनोज झा के बयान पर छिड़ा संग्राम
मनोज झा के बयान पर छिड़ा संग्राम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:00 PM IST

मनोज झा का ठाकुरों को लेकर बयान

पटना:राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा राजनीतिक दलों की किरकिरी बने हुए हैं. इस बार ठाकुर समुदाय के लोगों ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महागठबंधन के घटक दलों ने भी मनोज झा पर हमला बोला है. पूरे मामले में राजद अलग-अलग पड़ती दिख रही है.

पढ़ें- RJD MLA चेतन आनंद ने अपने सांसद पर तरेरी आंख- 'ठाकुरों के बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं'

ठाकुर की.. बयान पर RJD में घमासान:राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मनोज झा पार्टी का पक्ष रख रहे थे. मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर एक कविता कही जो विवाद का मुद्दा बन गया. ठाकुर समुदाय ने मनोज झा का बयान को गंभीरता से लिया और मनोज झा को धमकी भरे लहजे में नेता रास्ता भी दिखाने लगे. पहले आनंद मोहन और फिर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने भी मनोज झा के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है.

बिहार की सियासत में उबाल

बोले चेतन आनंद- 'नहीं करेंगे बर्दाश्त':दरअसल मनोज झा ओमप्रकाश वाल्मीकि द्वारा लिखित कविता को पढ़ रहे थे. जिसको लेकर इन्हीं की पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन भड़क गए.पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने अपने ही आरजेडी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ठाकुर वाले बयान पर मनोज झा पर जमकर हमला किया है. चेतन आनंद खुद आरजेडी के विधायक हैं और अपनी ही पार्टी के नेता को घेर रहे हैं.

"ठाकुरों के प्रति ऐसे बयान को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करते. समाजवादी नेताओं का यह दोगलापन है. मनोज झा को लेकर हम अपनी शिकायत पार्टी फोरम पर भी रखेंगे. मनोज झा खुद अपने नाम में झा क्यों लगाते हैं. सिर्फ मनोज लिखिए और अपने अंदर के ब्राह्मण को मार सकते हैं क्या?"- चेतन आनंद, आरजेडी विधायक

बोले आनंद मोहन- 'जीभ काटकर..': वहींचेतन आनंद के पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के तेवर तो सातवें आसमान पर थे. आनंद मोहन ने कहा कि अगर मेरे सामने कोई ऐसा व्यक्ति बयान दिया होता तो मैं जीभ खींचकर अध्यक्ष के कुर्सी की ओर उछाल देता. इधर इस पूरे मामले में विभिन्न दलों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. बीजेपी मनोज झा पर हमलावर है. नीरज कुमार बबलू ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं जेडीयू ने भी आरजेडी विधायक मनोज झा को नसीहत दे डाली और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

ईटीवी भारत GFX

"राजनीति में सबको साथ लेकर चलना होता है और समाजवादी इसी विचार को मानते हैं. मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर जो कुछ कहा वह बेहद आपत्तिजनक था. मनोज झा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."- डॉक्टर सुनील,जदयू प्रवक्ता

"मनोज झा का बयान शर्मनाक है. महिलाओं के खिलाफ बिहार में अत्याचार हो रहे हैं, उस पर मनोज झा का ध्यान नहीं जाता है. ठाकुरों के प्रति अगर मेरे सामने कोई ऐसा बयान दिया होता तो मैं उसकी औकात बता देता. मेरे सामने बोलते तो पटककर मुंह तोड़ देते."- नीरज बबलू, पूर्व मंत्री, बिहार

RJD ने की मनोज झा की तारीफ:इधरराष्ट्रीय जनता दल की ओर से ट्वीट कर मनोज झा की तारीफ की गई और पीठ थपथपाया गया. विवाद खड़ा होने के बाद से पार्टी नेताओं ने चुप्पी साथ ली है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details