पटना: 2020 की सियासी लड़ाई की तैयारी में जुटा महागठबंधन चेहरे की सियासत में आकर उलझ गया है. महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के तय किए गए नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं और जिस तैयारी का दावा दूसरे चेहरे के भरोसे करने की बात हो रही है. उस पर दूसरे सहयोगी दल भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. एक दूसरे के भरोसे के भंवर जाल में उलझे महागठबंधन में जिस तरीके से विभेद बढ़ रहा है. उससे चुनाव से पहले ही एक नहीं, कई गांठ पड़ गई हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में महागठबंधन अभी तक नीतीश के विरोध की रणनीति को अमलीजामा पहना टी रही है. वजह भी साफ रही है कि विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल की जो संख्या है. उसी का फायदा विपक्ष में शामिल दल उठा भी पा रहे हैं. लेकिन 2020 की तैयारी में जुटे महागठबंधन के घटक दलों को राष्ट्रीय जनता दल का चेहरा राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व दोनों मंजूर नहीं है. एक नहीं, कई मंच पर इस बात की चर्चा हो चली है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का चेहरा महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के सर्वसम्मति से होगा. सवाल यह उठ रहा है कि जिस चेहरे के सियासत के चलते महागठबंधन में गांठ पड़ रही है. वह खुलेगी कैसे? और अगर यह मजबूत होता गयी, तो निश्चित तौर पर विपक्ष इसे अपना हथियार बना लेगा.
ऐसे चमकी चेहरे की सियासत
बिहार में चेहरे की सियासत की लड़ाई में हर किसी को अपनी बात मजबूत ही दिखती है. तेजस्वी यादव नीतीश के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री रहे. तो जीतन राम मांझी नीतीश के विश्वास पर ही मुख्यमंत्री बने. उपेंद्र कुशवाहा की सियासत को भी उड़ान के पंख नीतीश के साथ रहने पर ही मिले थे. यह अलग बात है कि बीजेपी में जाने के बाद उन्हें केंद्र की गद्दी मिली. लेकिन इन तमाम चीजों के बाद भी चेहरे पर विरोध और विभेद की सियासत बिहार में चलती रही. 2015 के बाद सियासत में शुरू हुई लड़ाई मांझी के बाद तेजस्वी यादव पर आ गई, जब मांझी नीतीश से नाराज होकर अलग हुए थे, तो भाजपा का साथ मिला था. लेकिन भाजपा की नीतियां जब भारी पड़ने लगी, तो तेजस्वी के साथ हो लिए.
यह भी पढ़ें-मांझी ने कुशवाहा और सहनी के साथ बैठक कर RJD पर साधा निशाना, लालू से मिलकर लेंगे बड़ा फैसला