सरगुजा/पटना: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आयोजित 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे, दर्शकों का उत्साह बढ़ गया. उनके प्रस्तुति के समापन के वक्त दर्शकों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि खेसारी लाल यादव की अपील पर कुछ देर में हंगामा शांत हो गया.
पुलिस और दर्शकों के बीच अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने कुछ दर्शकों पर लाठी भांज दी. पुलिस के लाठी चलाने के बाद दर्शक काफी भड़क उठे. इस दौरान माहौल तनाव में बदल गया. पुलिस और दर्शकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
खेसारी लाल यादव लौट गए
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दर्शकों की झड़प को देखकर खेसारी लाल यादव नाराज हो गए. उन्होंने अपनी प्रस्तुति समाप्त कर दी. मैनपाट महोत्सव से वो अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. खेसारी लाल यादव ने मंच से कहा कि मैं 'प्रशासन से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि किसी को लाठी से मत मारिएगा, ये जिंदा हैं, तो खेसारी लाल जिंदा है'.