बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में EVM के इस्तेमाल पर फंसा पेंच, HC में अगले सप्ताह सुनवाई संभव - बिहार में ईवीएम से पंचायत चुनाव

ईवीएम वोटिंग पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग के बीच विवाद है. इस पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. हालांकि बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. लेकिन पंचायत चुनाव में बड़ी तादाद में ईवीएम की अनुपलब्धता समस्या बन गई है.

Patna High Court News
Patna High Court News

By

Published : Feb 18, 2021, 10:21 PM IST

पटना:बिहार के चुनाव में ईवीएम वोटिंग पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस में किन्नरों के लिए हो यूनिट का प्रावधान- HC

इस बार बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. राज्य निर्वाचन को बिहार सरकार ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है, लेकिन पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध नहीं होने के कारण अब चुनाव पर ही संकट खड़ा हो गया है.

9 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
बता दें कि पंचायत चुनाव मार्च से मई महीने के बीच 9 चरणों में होना है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अभी तक भारत निर्वाचन आयोग से एनओसी प्राप्त नहीं हो पाया है. फरवरी के दूसरे सप्ताह में ईवीएम की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए आयोग से चुनाव की तारीखों की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details