पटना:प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में के लीग मैचों में पटना पाइरेट्स मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगी. राजधानी में टीम मैनेजमेंट ने प्रेस कांफ्रेंस कर टीम की तैयारियों के बारे में बताया. इस पीसी में टीम की ब्रांड अंबेडसर अभिनेत्री नीतू चंद्रा, टीम के सीईओ पवन राणा, कोच राममेहर सिंह और कप्तान प्रदीप नरवाल समेत टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे.
मीडिया को संबोधित करते हुए टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और टीम का डिफेंड मजबूत पक्ष है. उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह से संतुलित है. सीजन के तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. उन्होंने कहा कि टीम दोनों कॉर्नर और दोनों कवर यानी कि चारों पोजीशन पर पूरी तरह स्ट्रांग है. टीम में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर हैं. इस्माइल, हादी और मोनू रेड के साथ-साथ डिफेंड भी अच्छी करते हैं.
सपोर्ट करे पटना- नीतू चंद्रा
टीम कीब्रांड अंबेडसर और बिहार की मशहूर अभिनेत्री सह फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा कि इस बार की टीम नई है. हमारी टीम बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत है. उन्होंने पटना वासियों से टीम को भरपूर सपोर्ट देने की अपील की. लीग मैचों के बारे में उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होता है, यह गर्व की बात है.
जानकारी देता टीम मैनेजमेंट 'ऐसा चला तो नहीं हो सकेगा आयोजन'
इसी दौरान नीतू चंद्रा ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हर सीजन में टीम को लोकल सपोर्ट मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस बार भी दिक्कतें हैं और अगर ऐसा रहा तो कब तक पटना में प्रो कबड्डी सीजन चल पाएगा, यह भी हम नहीं कह सकते हैं. नीतू चंद्रा ने कहा कि यह मैनेजमेंट्स में बहुत दिक्कत रहती हैं. लोकल कॉन्ट्रैक्ट के कारण बहुत दिक्कतें होती हैं. छोटी-छोटी चीजों में अड़ंगा डाला जाता है. इस कारण स्मूथ चलना मुश्किल होता है.
3 से 9 अगस्त तक चलेंगे लीग मैच
- प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के घरेलू चरणों में पटना पाइरेट्स का मुकाबला 3 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा.
- 4 अगस्त को पुनेरी पलटन के साथ टीम भिड़ेगी.
- 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी देने टीम उतरेगी.
- 9 अगस्त को यूपी योद्धा के टीम का अहम मुकाबला होगा.
- सभी मुकाबले पटना पाइरेट्स के होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे.