सुरेन्द्र यादव, सहकारिता मंत्री (आरजेडी) पटना: बिहार में महागठबंधन के नेताओं की जुबान कंट्रोल में नहीं आ रही है. इस बार आरजेडी कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है. हालांकि निशाना साधते समय ये भूल गए कि वो भारत जैसे देश की मर्यादाओं का वो उल्लंघन कर रहे हैं. क्योंकि भारत, किसी भी देश पर पहले अटैक नहीं करता. उसकी नीतियां अलग है. लेकिन, सहकारिता मंत्री ने विवादित बयान देकर एक अलग ही चर्चा छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में क्यों नहीं रोते अश्विनी चौबे?', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का तंज
'चुनाव के समय बीजेपी कुछ भी कर सकती है': दरअसल, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से मीडिया कर्मियों ने पूछा था कि क्या 2024 में बीजेपी कुछ बड़ा करने जा रही है? तो उन्होंने पहले जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का सुपड़ा 2024 में साफ होने वाला है. लेकिन उन्होंने 'पुलवामा अटैक' (Pulwama Attack 2019) की तरफ इशारा करके उसे बीजेपी द्वारा करवाया गया हमला बताने का संकेत देकर सियासत गर्मा दी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में 2024 की बीजेपी की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है. बीजेपी चुनाव के समय कुछ भी करवा सकती है. हो सकता है फिर से आर्मी पर हमला करवाया जाए या ये भी हो सकता है कि किसी देश पर हमला करे.
'भारतीय जनता पार्टी जब भी चुनाव आता है तो ज्यादा से ज्यादा आर्मी पर हमला करवा सकती है. इस बार लगता है कि किसी कंट्री पर हमला करेगा'- सुरेन्द्र यादव, सहकारिता मंत्री (आरजेडी)
सुरेन्द्र यादव, सहकारिता मंत्री (आरजेडी) नीतीश के मंत्री की जुबान अनकंट्रोल?: अभी रामचरितमानस पर विवादित बयान (Ramcharitmanas Controversy ) का मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर तेजस्वी यादव के दूसरे मंत्री ने ऐसा बयान देकर महागठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जाहिर है कि इस विवादित बयान के बाद महागठबंधन सरकार की मुश्किलें और बढ़ेंगी. क्योंकि सियासत में जुबानी हमले तो होतें हैं लेकिन देश पर, सेना पर और राष्ट्रीय नीतियों पर ऊंगली उठाने से पहले पार्टियों को एक बार जरूर सोचना चाहिए.