पटना:बिहार के नियोजित शिक्षकों ने पटना के गर्दनीबाग में गुरुवार को बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक शिक्षकों के लिए कुछ भी नहीं किया है. अब हम जल्द ही आगे की रणनीति बनाएंगे.
पटना: नियोजित शिक्षकों ने गर्दनीबाग में दिया धरना, नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - नियोजित शिक्षकों ने गर्दनीबाग में दिया धरना
ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ नीतीश कुमार ने छल किया है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक शिक्षकों के लिए नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है.
बिहार के कोने-कोने से नियोजित शिक्षक पहुंचे पटना
ब्रजनंदन शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर दावा किया कि जितनी बड़ी संख्या में आज बिहार के कोने-कोने से नियोजित शिक्षक पटना पहुंचे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार ने उन्हें रोकने के लिए जो हर संभव प्रयास किया. वह पूरी तरह फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले गांधी मैदान और उसके बाद गर्दनीबाग स्टेडियम में शिक्षकों के प्रवेश को लेकर जिस तरह साजिश की है,उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
'नीतीश कुमार ने शिक्षकों के साथ किया छल'
शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ नीतीश कुमार ने छल किया है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक शिक्षकों के लिए नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है. इसको लेकर अब हम जल्द ही बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.