पटना:मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. पालीगंज के लगभग 200 स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताली शिक्षक प्रखंड कार्यालय प्रांगण में अनशन पर बैठे हैं. आक्रोशित शिक्षक लगातार सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी, वे कामकाज ठप रखेंगे.
जानकारी के मुताबिक पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम, दुल्हिन बाजार और पालीगंज प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में ताला बंद है. सरकार के खिलाफ शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि जब तक उन्हें समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलेगा, वे हड़ताल पर डटे रहेंगे.