बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नियोजित शिक्षकों का नई सेवा शर्त के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबीजी - पटना में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

पटना में नियोजित शिक्षकों ने नई सेवा शर्त के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबीजी भी की.

patna
नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 25, 2020, 10:05 PM IST

पटना:बिहार विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही नियोजित शिक्षकों को लुभाने के लिये वर्तमान सरकार ने वेतनमान में बढ़ोतरी कर देने की घोषणा की. लेकिन नियोजित शिक्षको ने पूरे बिहार में बिहार अराजपत्रित कर्मचारी शिक्षक संघ के बैनर तले नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
मोर्चा की अध्यक्षता करते हुऐ शिक्षक संघ के महासचिव भोला पासवान ने वेगमपुर स्थित धबलपुरा कन्या मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिये जो सेवा शर्त लाई है, वो शिक्षक के हित में नहीं है.

आंदोलन करने की चेतावनी
भोला पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिये समान काम-समान वेतन शर्ते लागू हो. नहीं तो संघ पूरे बिहार में उग्र आंदोलन करेगा, जिसका जवाब नीतीश सरकार को देना होगा. क्योंकि जो नियमित शिक्षक कार्य करते हैं, वही नियोजित शिक्षक भी कर रहे हैं. तो फिर वेतन में अंतर क्यों है. नीतीश सरकार लॉली पॉप दिखाकर नियोजित शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details