बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कारगिल चौक पर नियोजित शिक्षकों का हंगामा, बोले- जला दी होलिका - सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक

सोमवार को हड़ताली शिक्षकों ने पटना के कारगिल चौक पर हंगामा किया. उन्होंने होली से पहले सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतल दहन कर होलिका मनाई.

सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक
सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक

By

Published : Mar 9, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 2:32 PM IST

पटना: नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को राजधानी के कारगिल चौक पर हंगामा किया. सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का पुतला दहन किया. इसके जरिए उन्होंने शिक्षकों पर हो रही दमनात्मक कार्रवाई को अविलंब रोकने की मांग की.

समान काम, समान वेतन की कर रहे मांग

दरअसल, बीते 17 फरवरी से बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वे पिछले काफी दिनों से विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर जुटे नियोजित शिक्षकों ने होली से पहले जमकर प्रदर्शन किया.

सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में पढ़ें कौन है बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाली पुष्पम प्रिया?

'होली के पहले जलाई होलिका'

मौके पर नियोजित शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने होली से पहले होलिका दहन किया. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शिक्षा मंत्री और प्रधान सचिव का पुतला दहन किया है. आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि उनके भूखे मरने की स्थिति आ गई है. लेकिन, सरकार की मनमानी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री जब तक हमारी मांगों के समर्थन में कोई आदेश नहीं देते तब तक वे लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details