पटना: नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को राजधानी के कारगिल चौक पर हंगामा किया. सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का पुतला दहन किया. इसके जरिए उन्होंने शिक्षकों पर हो रही दमनात्मक कार्रवाई को अविलंब रोकने की मांग की.
समान काम, समान वेतन की कर रहे मांग
दरअसल, बीते 17 फरवरी से बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वे पिछले काफी दिनों से विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर जुटे नियोजित शिक्षकों ने होली से पहले जमकर प्रदर्शन किया.