बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां दूसरे शहरों से आते हैं बदमाश और लूटकर लौट जाते हैं.. इनके आगे पुलिस भी बेबस !

राजधानी पटना में इन दिनों छिनतई की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. पटना पुलिस की ओर से इन घटनाओं में कमी लाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Aug 31, 2021, 3:31 PM IST

पटना:बिहार (Bihar) में चोरी के साथ-साथ छिनतई की वारदात में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के आंकड़े के मुताबिक पिछले 6 महीने में 17 हजार 9 सौ 62 चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं राजधानी पटना में स्नैचिंग की वारदात में वृद्धि हो रही है. पटना पुलिस (Patna Police) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में राजीव नगर, रूपसपुर सहित कई इलाकों में चेन स्नैचिंग करने वाले स्नेचर गाजियाबाद फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:पटना पुलिस को उस एक शातिर की तलाश, जो स्नैचिंग का है 'मास्टर माइंड'

वहीं राजधानी में स्नैचिंग करने वाले दो और बदमाशों की पहचान की गई है. जो बिहार का रहने वाला है लेकिन उसका ठिकाना गाजियाबाद है. अपराधी गाजियाबाद से पटना आकर घटना को अंजाम देते हैं. जिसके बाद यहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. दरसल पटना पुलिस की ओर से स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों की पहचान की गई है. जिसमें से तनिक नाम के बदमाश की पहचान की गई है और वह कुछ दिन पहले ही बेउर जेल से छूटा है.

वह बदमाश साल 2018 में भी गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. उसके खिलाफ चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज है. अपराधी तनिक और उसके एक दोस्त की तलाश में पटना पुलिस की एक टीम गाजियाबाद गई हुई है. इधर पटना में चेन स्नैचिंग की वारदात से परेशान पटना पुलिस ने हाल के दिनों में 10 से अधिक चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पटना पुलिस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एसएसपी की ओर से सभी थानेदारों को वैसे स्नैचरों का डाटा बेस बनाने का निर्देश दिया गया जो पिछले कुछ महीनों में जेल से बाहर आए हैं. पिछले दिनों राजीव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के सामने उसने स्नैचिंग के 15 से ज्यादा मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया था.

इसके अलावा पटना पुलिस ने एक और शातिर मोबाइल स्नैचर अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कवायद में जुटी हुई है. पटना पुलिस को यह आशंका है कि इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के दौरान और भी खुलासे हो सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पटना पुलिस की ओर से आज इन दोनों शातिर अपराधियों को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी, देर शाम युवक से सोने की चेन और मोबाइल की छिनतई

ABOUT THE AUTHOR

...view details