पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. यादव और भूमिहार बहुल इस क्षेत्र में पिछले चुनाव में मोदी लहर के बीच रामकृपाल यादव लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को हराकर लोकसभा पहुंचे थे. इस बार भी एकबार फिर दोनों आमने सामने हैं.
LIVE UPDATE:
- 5 बजे तक 57.26 प्रतिशत वोटिंग.
- 4 बजे तक 49.20 प्रतिशत वोटिंग.
- 3 बजे तक 41.61 प्रतिशत वोटिंग.
- 2 बजे तक 39.34 प्रतिशत वोटिंग.
- 1 बजे तक 38.45 प्रतिशत वोटिंग.
- 12 बजे तक 27.40 फीसदी वोटिंग.
- 11 बजे तक 20.75 फीसदी वोटिंग.
- 10 बजे तक 11.38% वोटिंग.
- AG कॉलोनी बूथ संख्या 13 पर EVM मशीन खराब
- बूथ संख्या 248 पर मतदान में देरी, करीब डेढ़ घंटे बाद पड़ा पहला वोट
- बूथों पर मतदाताओं का लंबी कतार
- 9 बजे तक 4.85 फीसदी वोटिंग हुई है
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन के समीप स्कूल में वोट डाला.
- बूथ संख्या 326 में अपने मताधिकार का किया प्रयोग.
- पटना के लखनीबिगहा बूथ संख्या 226 पर भी ईवीएम खराब.
- पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतदान शुरू
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी की मीसा भारती और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन दोनों के बीच यहां सीधा मुकाबला है. मीसा के प्रचार के लिए लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में भाई तेजस्वी, तेज प्रताप और मां राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला था.