बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिजली बिल जमा नहीं करने पर आज से कटेगा कनेक्शन, विभाग ने शुरू की कार्रवाई - कटेगा बिजली का कनेक्शन

पटना में रहते हैं और आपने अगर बिजली बिल (Electricity Bill) जमा नहीं किया है तो हो जाइए सावधान. आज से आपके घर की बिजली काट दी जाएगी और ये काम बिजली विभाग करेगा. बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का एक जुलाई से कनेक्शन कटने लगेगा. फिलहाल यह व्यवस्था पटना और आसपास के पेसू क्षेत्र में लागू होगी.

बिल नहीं भरने पर कटेगा कनेक्शन
बिल नहीं भरने पर कटेगा कनेक्शन

By

Published : Jul 1, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 11:17 AM IST

पटना: कोरोना की दूसरी ( Second Wave of Corona ) लहर से सभी परेशान रहे. कितने लोग काल के गाल में समा गए. कितने लोगों का परिवार छीन गया और ऐसी स्थिति में अब बिजली कंपनी (Electricity Department) लोगों से बकाया राशि वसूलने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है. विद्युत उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल जमा करने के लिए एसएमएस आने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना: बढ़ते अपराधों के खिलाफ लेफ्ट का 'हल्ला बोल', 3 जुलाई को माले का राज्यव्यापी प्रदर्शन

बिल नहीं भरा तो अंधेरे में रहना पड़ेगा
बता दें कि विगत दो महीने से राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में बिजली विभाग बकाएदारों पर भुगतान करने को लेकर प्रेशर बना रही है. कोरोना महामारी के कारण अधिकांश लोगों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है, जिस पर विभाग के द्वारा जल्द बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है और पैसा जमा महीं करने पर 1 जुलाई से बिजली का कनेक्शन काटने का भी काम बिजली कंपनी करेगी.

'जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बकाया है, वह जल्द से जल्द जमा करें, बिजली विभाग के तरफ से लाउडस्पीकर, एसएसएस के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह जानकारी भी दिया जा रहा है, ऐसे में जो लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा जाएगा.': अरविंद कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें-पटना: अंजली गोयल को सौंपा गया पूर्व मध्य रेल के GM का पदभार

बिजली बिल वसूलने के काम में तेजी
जिन उपभोक्ताओं के पास बिल नहीं पहुंचा उनको एसएसएस के माध्यम से भी बिल जमा करने को लेकर मैसेज दिया जा रहा है और खासकर के कार्यपालक अभियंता भी अपने-अपने क्षेत्रों में भुगतान तक रीडिंग कर बिल पहुंचाने के अभियान में भी जुटे हुए हैं. जिससे कि बिजली विभाग के राजस्व वसूली का जो काम है, उसमें तेजी लाया जा सके.

खास करके जिनके पास मोटी राशि है और वह जमा नहीं किए हैं, उनसे बिजली कर्मचारी संपर्क कर बिजली बिल जमा करने का आग्रह भी कर रहे हैं. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि कुछ उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जो घर बैठे भी ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर देते हैं. बिजली विभाग की तरफ से सुविधा ऐप के माध्यम से भी लोगों को राहत मिल रही है.

सुविधा एप से मिलेगी हर सुविधा
सुविधा एप में उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेने बिजली बिल निकालने ऑनलाइन जैसी तमाम सुविधा उपलब्ध है. इससे बिजली बिल में गड़बड़ी की समस्या भी कम होगी. इस पर भी बिजली विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक उपभोक्ता सुविधा एप का ही लाभ लें. 50 लाख से ज्यादा पटना पेसू में उपभोक्ता है, ऐसे में लाखों उपभोक्ता के पास करोड़ों रुपये बिजली कंपनी का बकाया है. जिसमें तेजी लाने को लेकर एक जुलाई से जोर-शोर से बिजली बिल वसूली पर कर्मचारी लगेंगे.

Last Updated : Jul 1, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details