पटना: बिजली कंपनियों के द्वारा पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यह मीटर उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बन गया है. बिना पूर्व सूचना के ही बकाया बिल काट लिया जा रहा है.
'बकाया बिजली बिल 300 दिनों में किस्त के तौर पर लेने का प्रावधान बिजली विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कराते ही बकाया बिल काट लिया जा रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है.' - रोहन सिंह, उपभोक्ता(पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी)
ये भी पढ़ेंःफोटो में 'फंस' गए तेजस्वी, JDU ने कहा- भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है
लोगों की शिकायतें होंगी दूर- मंत्री
'पहले काफी लोगों की शिकायत रहती थी कि बिजली विभाग के तरफ से बिल ज्यादा आ रहा है. जिस से लोगों को अब छुटकारा मिल जायगा. बिहार के मॉडल को देश ने अपनाया है. आने वाले दिनों में इसे और सरल किया जाएगा. लोगो को काफी लाभ मिलेगा. बिजली कंपनी को भी राजस्व समय पर मिला. आने वाले दिनों में लोगों की शिकायतें भी खत्म हो जाएंगी.' - बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री