बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पिछले साल हुए जलजमाव का मुख्य कारण रहा सैदपुर नाला, निर्माण कार्य अब भी अधूरा

नगर निगम के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि एक सप्ताह के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले नगर विकास मंत्री ने 30 जून से 15 जुलाई तक काम पूरा होने का दावा किया था. जो धरा का धरा रह गया और अभी भी इसकी कार्य गति धीमी है.

patna
patna

By

Published : Jul 22, 2020, 6:04 PM IST

पटना: राजधानी में हर साल बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे निपटने के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी क्रम में सरकार सैदपुर नाले का पुनर्निर्माण करवा रही है. पांच महीने से इसका काम चल रहा है. लेकिन कार्य गति धीमी होने से अभी भी यह अधूरा है. जिससे बारिश होते ही लोगों को जलजमाव का डर सताने लगता है.

जल निकासी की व्यवस्था
मानसून से पहले इस बार राज्य सरकार और नगर निगम ने जल निकासी की पूरी व्यवस्था होने का दावा किया था. लेकिन कुछ देर की बारिश ने सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी. सोमवार को कुछ घंटों की बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया.

देखें रिपोर्ट

कई इलाकों में जलजमाव
रेडक्रॉस भवन, गांधी मैदान के पास की सड़क, मछुआ टोली, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग जैसे इलाकों में थोड़ी देर के लिए जलजमाव की स्थिति हो गई. कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, कांग्रेस मैदान के पास बुद्धमूर्ति वाले रोड में, काजीपुर, राजेन्द्र नगर ओवरब्रिज, करबिगहिया रोड, रामकृष्णा नगर जैसे क्षेत्र में हल्का जलजमाव हुआ. वहीं, पोस्टल पार्क, अशोक नगर और कंकड़बाग के लिंक सड़कों में जलजमाव की स्थिति बनी रही.

अधूरा पड़ा निर्माण

धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य
जलजमाव न हो इसको लेकर सरकार सैदपुर रोड में प्रेमचंद रंगशाला से लेकर भिखना पहाड़ी तक नाला निर्माण कार्य करवा रही है. लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी कार्य अभी लंबित है. नगर निगम के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि एक सप्ताह के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले नगर विकास मंत्री ने 30 जून से 15 जुलाई तक काम पूरा होने का दावा किया था. जो धरा का धरा रह गया और अभी भी इसकी कार्य गति धीमी है.

राकेश कुमार

आवाजाही में हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि जब भी हम लोग अधिकारियों से जानकारी मांगते है तो वे टालमटोल करके देते हैं. लोगों ने कहा कि इस बार की बारिश में अगर निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तो पिछली बार से अधिक जलजमाव होगा.

संतोष कुमार

'पिछले साल से भी बदतर हो जाएगी स्थिति'
वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब से नाले का निर्माण हो रहा है तब से हमारी आय भी बंद हो गई हैं. नाला निर्माण कार्य की वजह से लोगों को यहां आने में परेशानी होती है. जिससे लोग यहां नहीं आ पाते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों पर भगवान का आशीर्वाद है कि दो घंटे से ज्यादा बारिश नहीं हो रही है नहीं तो स्थिति पिछले साल से भी बदतर हो जाएगी.

जलजमाव का कारण सैदपुर नाला
बता दें कि पिछले साल पटना में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसका मुख्य कारण सैदपुर नाले का ध्वस्त होना बताया गया था. जिसके बाद सरकार ने इस साल बारिश के पहले नाले के पुनर्निर्माण का काम शुरू करवा दिया. ऐसे में नाले के निर्माण में और देरी होने पर यह लोगों के लिए फिर से मुसिबत बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details