पटना:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि टेंडर और अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिमरिया घाट में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा में अभी जलस्तर बढ़ा हुआ है लेकिन उसके बाद भी काम चल रहा है. इस साल के अंत तक सिमरिया धाम के एक फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा. सीढ़ी बनाने का काम इस साल हो जाएगा और अगले साल जून में पार्क टावर सहित कई अन्य जो सुविधाएं जो विकसित करनी है, उन सबको जमीन पर उतार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Begusarai News: हरकी पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया गंगा धाम, CM नीतीश ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
"हर की पौड़ी से भी बेहतर बनाने के लिए हमलोगों ने कहा था. बहुत तेजी से काम चल रहा है. इस साल के अंत तक सिमरिया धाम के एक फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा. बाकी तमाम कार्य अगले साल जून तक हर हाल में पूरा हो जाएगा"- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार
115 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य:संजय झा ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार 114.97 करोड़ रुपये की योजना को 22 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली थी. उसके बाद टेंडर की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद निर्माण एजेंसी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
मंत्री ने क्या बताया?: मंत्री ने बताया कि सिमरिया कल्पवास मेले को करीब डेढ़ दशक पहले राजकीय मेला का दर्जा दिया गया था. उसके बाद यहां वर्ष 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में महाकुंभ का आयोजन हो चुका है. इस तरह के आयोजन से इस स्थल व्यापक प्रसिद्धि मिली. इसके अलावा यहां स्नान, मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान के लिए विभिन्न जिलों से सालोभर श्रद्धालु आते रहते हैं लेकिन, जरूरी सुविधा नहीं होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था.
हर की पौड़ी से भी सुंदर बनेगा सिमरिया धाम:जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सिमरिया धाम के विकसित हो जाने पर पूरे प्रदेश और देश से बाहर के श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी. यहां आयोजित होने वाले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. इससे बिहार के धार्मिक पर्यटन में काफी विकास होगा. मंत्री ने कहा कि हमलोगों की कोशिश है कि सिमरिया घाट को हर की पौड़ी से भी बेहतर बनाया जाए.