पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath mahaparv 2022) में अब महज कुछ ही समय बचा हैं. जिसे लेकर छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पटना में घाटों की खराब स्थिति (Bad condition of ghats in Patna) और छठ में घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखकर प्रशासन पूजा समिति के साथ मिलकर अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व की तैयारी, घाटों पर बनने लगा 'सुरसुप्ता', ये है इसके पीछे की मान्यताएं
बदहाल स्थिति में हैं गंगा घाट:दरअसल, पटना में गंगा घाटों की स्थिति अच्छी नहीं हैं, जिसे लेकर छठ व्रती और श्रद्धालु परेशान हैं. ऐसे में गंगा घाटों की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग अपने अपने इलाके में अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण (Construction of temporary Chhath Ghats) करवा रहे हैं. ताकि जो लोग घाट पर अर्घ्य देने नहीं जा पा रहे हैं, वो अस्थाई तालाब और पोखर में आकर अर्घ्य दे सकते हैं. पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति पार्क में इस वर्ष भी अस्थाई पोखर का निर्माण इलाके के ही पूजा समिति के द्वारा करवाया गया है और इस घाट पर अब रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है.
प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर:छठ महापर्व को लेकर केवल पूजा समिति ही नहीं बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. इसी क्रम में प्रशासन चिड़ियाघर के झील और तालाब में भी अर्घ देने की व्यवस्था कर रहें हैं. पटना प्रशासन की तरफ से कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में अस्थाई तालाब निर्माण का काम शुरू करवाया गया हैं. वहीं कंकड़बाग के राम सुंदर दास पार्क में पहले से मौजूद अस्थाई तालाब के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कंकड़बाग जनता फ्लैट पार्क, जी 22 पार्क डॉक्टर कॉलोनी के जी 9 पार्क में पहले से मौजूद पार्क के साफ-सफाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है.