पटना:बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का निर्माण (Shatabdi stambh Construction in Bihar assembly campus) जोर-शोर से चल रहा है. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. 21 अक्टूबर को शताब्दी समारोह का आयोजन भी किया गया था. जिसमें माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी शामिल हुए और उन्होंने उसी समय शताब्दी स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी किया था.
यह भी पढ़ें -'100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'
बात दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा शताब्दी स्तंभ की आधारशिला रखने के बाद उस समय निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था. अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है. भवन निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है. विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर यादगार के रूप में आने वाली पीढ़ी के लिए शताब्दी स्तंभ बनाया जा रहा है.