कटिहार:जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास यात्री शेड का शिलान्यास किया गया है. अब मरीजों के परिजनों को खुले आसमान के नीचे वक्त नहीं गुजारना पड़ेगा. इसका उद्घाटन राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने फीता काटकर किया. वहीं, इस शेड के निर्माण से अस्पताल के मरीज और उनके परिजन काफी खुश हैं.
कटिहार मेडिकल कॉलेज के पास बनेगा यात्री शेड, अब खुले आसमान में नहीं गुजारना पड़ेगा वक्त - यात्री शेड का शिलान्यास
स्थानीय धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें इसकी बहुत जरुरत थी. शेड नहीं रहने से हमें काफी परेशानी होती है. लेकिन अब यात्री शेड के निर्माण होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
यात्री शेड का निर्माण
राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल सीमांचल का एक बड़ा अस्पताल है. जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन भी पहुंचते हैं. लेकिन अस्पताल में दाखिल होने या निकलने के बाद बाहर गाड़ियों के इंतजार करने तक उन्हें बैठने या खड़े होने की कोई जगह जगह नहीं मिलती थी. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब यात्री शेड के निर्माण होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
समय और पैसे की होगी बचत
स्थानीय धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हमे इसकी बहुत जरुरत थी. शेड नहीं रहने से हमे काफी परेशानी होती है. रुकने के लिए कोई जगह न होने की वजह से हमें किसी होटल या धर्मशाला में रुकना पड़ता था. लेकिन अब इसका निर्माण होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही मरीज और उनके परिजनों को गांडी का इंतजार करने में घंटों धूप में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा.