पटना:कोसी नदी (Kosi River) पर फोर लेन सेतुका निर्माण शुरू हो गया है. 1478.4 करोड़ की लागत से 6.93 किलोमीटर लंबाई में फोर लेन वाले सेतु का निर्माण किया जाएगा. परियोजना की कुल लंबाई 28.91 किलोमीटर है. इस परियोजना को 36 महीने में पूरा करना है. इसका निर्माण एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मुंबई की एजेंसी कर रही है.
ये भी पढ़ें:चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?
कोसी नदी पर पुल निर्माण
इस पुल के निर्माण के साथ 10 साल तक एजेंसी को रखरखाव भी करना होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Navin) ने कोसी नदी पर पुल निर्माण शुरू करने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है. साथ ही ससमय इस योजना को पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया है.
साल 2024 तक बनकर तैयार होगा पुल
कोसी नदी के ऊपर बनने वाले फोर लेन पुल राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. यह कोसी नदी पर बिहार में सातवां पुल होगा. इससे मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज, फुलौत, मधेपुरा और सिहेश्वर स्थान के साथ-साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही और बीरपुर का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 आसाम रोड के साथ सुगम और सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा.
प्रमुख ढांचे को नया आयाम
इस कार्य के पूर्ण होने के बाद बिहार राज्य के प्रमुख ढांचे को एक नया आयाम मिलेगा. परियोजना की कुल लंबाई 28.91 किलोमीटर है. इसे 6 जून 2024 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 2034 तक संबंधित एजेंसी को इसका रखरखाव भी करना होगा.
ये भी पढ़ें:पटना के IGIMS में 3 मरीजों की मौत, 2 ब्लैक फंगस से ग्रसित
राज्य सरकार द्वारा पुल निर्माण से संबंधित सभी वैधानिक स्वीकृति यथा वन भूमि उपयोजन की स्वीकृति, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्वीकृति और 41.78 हेक्टेयर भू-अर्जन का कार्य पूर्ण करते हुए निर्माण के लिए सभी बाधा को दूर कर दिया गया है और संवेदक को उपलब्ध करा दिया गया है.
प्रधानमंत्री पैकेज के तहत निर्माण
इस परियोजना का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज के तहत किया जा रहा है. इस पुल के तैयार हो जाने से बिहार में एक बड़े हिस्से में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. साथ ही व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेगी. बिहार सरकार ने प्रदेश के सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का समय 5 घंटे तय किया है. ऐसे में कोसी नदी पर बन रहा फोर लेन पुल ही इस लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 324 नए मामले, रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत
कोसी नदी पर बन रहे चार लेन पुल की मुख्य बातें
- कोसी नदी पर पीएम पैकेज से बन रहा चार लेन पुल.
- 1478.4 करोड़ की लागत से 6.93 किलोमीटर की लंबाई में सेतु का निर्माण.
- परियोजना की कुल लंबाई 28.91 किलोमीटर.
- 36 महीने में बनकर तैयार होगा चार लेन का पुल.
- 2024 में पुल के पूरा होने के बाद 10 साल तक यानी 2034 तक करना होगा एजेंसी को रखरखाव.
- कोसी नदी पर यह 7वां पुल होगा.
- एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड स्कूल का कर रहा है निर्माण.