पटना:राजधानी पटना में अनिसाबाद से दीदारगंज चेक पोस्ट तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के ऊपर एलिवेटेट फ्लाई ओवर-बनने को लेकर काम शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत पहल की है. पूर्व मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने नितिन गडकरी से मिलकर योजना को स्वीकृत करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल गांधी को हिमाचल-गुजरात से इतनी परेशानी क्यों?
राजधानी में बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को आश्वस्त किया है कि पटना में अनिसाबाद से दीदारगंज चैक पोस्ट तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के ऊपर एलिवेटेट फ्लाई ओवर-बनाया जाएगा. पटना साहिब सांसद ने नितिन गडकरी से मुलाकात करके अपने क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण विकास कार्य से संबंधित योजनाओं को कराने का आग्रह किया है.
जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बायपास अनिसाबाद से आरंभ होकर आगे दीदारगंज चैक पोस्ट पार करते हुए बख्तियारपुर, नालंदा, राजगीर जाती है. यह एक बहुत बड़ा लिंक मार्ग है. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के ऊपर बढ़ती आबादी और भारी ट्रैफिक के कारण इस मार्ग पर हमेशा लंबा जाम लगा रहता है. आसपास कई कॉलोनियां भी बस गई है.
केंद्रीय मंत्री ने रविशंकर प्रसाद को दिया भरोसा: रविशंकर प्रसाद ने नीतिन गडकरी से आग्रह किया कि इसके उपर एक लंबा फ्लाईओवर का निर्माण करा दिया जाये, ताकि शहर को ट्रैफिक के दवाब और जाम से निजात मिल सकें. केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह कार्य शीघ्र ही किया जायेगा और त्वरित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिर्पोट) बनाने के लिए अपने विभाग को निर्देश भी दिया. इसके निर्माण से इस क्षेत्र की जनता को काफी सहुलियत मिलेगी और लंबी जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी.
बख्तियारपुर के लोगों को मिलेगी सुविधा: पटना शहर के बाहर बख्तियारपुर प्रखण्ड मूलतः ग्रामीण क्षेत्र है और वहां गंगा जी के दूसरी ओर इसी प्रखण्ड की कई पंचायतें हैं. जिनमें कालादियारा, रूपस महाजी, चिरैया, हरदासपुर आदि प्रमुख है. इनमें और इनके नजदीक की पंचायतों में लगभग दो लाख की आबादी निवास करती है. बाढ़ के समय गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण इनका बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन, बाजार आदि से सम्पर्क पूरी तरह से टूट जाता है और पोन्टून ब्रिज भी बरसात के समय बंद हो जाता है, तब नाव ही एक मात्र आवागमन का साधन बचता है. ऐसे में मेडिकल इमर्जेन्सी में भी कोई सुविधा नहीं मिल पाती है. इस पर पुल का निर्माण होने से बख्तियारपुर प्रखण्ड के अलावा राघोपुर प्रखण्ड के लगभग अठारह पंचायतों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा. नीतिन गडकरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच हेतु अपने विभाग को निर्देश दिया है.