बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ढील: दीघा-आर ब्लॉक सड़क पर पुल निर्माण का कार्य शुरू, सरकारी कार्यालय भी खुले

मजदूरों का कहना है कि सैनिटाइजर से लेकर मास्क तक की व्यवस्था कंपनी की ओर से की गई है. उनका कहना है कि कहीं-न-कहीं कोरोना का भय तो है. लेकिन, जिस तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, उससे वो संतुष्ट हैं.

पटना
निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Apr 20, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 12:17 PM IST

पटना: राजधानी में हॉटस्पॉट इलाके को छोड़कर बाकी जगहों पर राज्य सरकार के कार्यालय खोल दिए गए हैं. वहीं, सड़क निर्माण का कार्य भी अब शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी में दीघा-आर ब्लॉक सड़क निर्माण के क्रम में पुल का कार्य रोक दिया गया था.

'संक्रमण सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान'
आर ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस दौरानन संक्रमण से सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यहां काम करने आए मजदूरों का कहना है कि सैनिटाइजर से लेकर मास्क तक की व्यवस्था कंपनी की ओर से की गई है. उनका कहना है कि कही न कहीं कोरोना का भय तो है. लेकिन, जिस तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है वो अहम है. उनका कहना है कि हम सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही कार्य कर रहे हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूरी
आपको बता दें कि राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कई ओवरब्रिज निर्माण के कार्य रोक दिए गए थे. जिसके बाद अब उनका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, लेकिन इसमें सबसे अहम है सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखना. इसमें थोड़ी सी भी चूक भारी पड़ सकती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इस दौरान सरकार के सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन हो.

निर्माण कार्य शुरू
Last Updated : Apr 20, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details