बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बख्तियारपुर-रजौली और पटना-गया-डोभी नेशनल हाईवे का निर्माण अगले साल होगा पूरा

बिहार में बख्तियारपुर-रजौली और पटना-गया-डोभी नेशनल हाईवे का निर्माण अगले साल पूरा हो जाएगा. एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से.

Patna News
Patna News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 10:18 PM IST

पटना:एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बिहार के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को अगले साल जनवरी तक बख्तियारपुर-रजौली नेशनल हाइवे और जून तक पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे का निर्माण किसी भी सूरत में पूरा करने का निर्देश दिया है. एनएचएआई अध्यक्ष ने शुक्रवार को दोनों परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने बताया कि बख्तियारपुर से गिरियक तक अभी निर्माण चल रहा है. गिरियक से रजौली तक काम हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News : रानीगंज बाईपास, जंदाहा बाईपास, यूपी के मेहरौना घाट से सिवान तक NH निर्माण के लिए 1807 करोड़ की स्वीकृति

पटना-गया-डोभी हाइवे 9 साल से बन रहाः बख्तियारपुर-रजौली नेशनल हाइवे का निर्माण 3375 करोड़ की लागत से 98 किलोमीटर लंबाई में चल रहा है. अब तक 78 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं पटना-गया-डोभी हाइवे 1948 करोड़ की लागत से 9 साल से बन रहा है. पहली बार 2015 में एजेंसी तय हुई पर काम नहीं करने के कारण उसे हटाना पड़ा. 2020 में दोबारा एजेंसी तय की गई जिसे दिसंबर 2022 में निर्माण पूरा कर देना था पर अब तक 90 फीसदी निर्माण ही हो पाया है.

हाईकोर्ट कर रही मॉनिटरिंगः एनएचएआई अध्यक्ष को अधिकारियों ने बताया कि दानापुर-बिहटा नेशनल हाइवे को तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव बिहार दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है. पटना गया डोभी पथ की मॉनिटरिंग पटना हाई कोर्ट भी कर रहा है. इसके बाद भी लगातार इस पथ का निर्माण पूरा होने का समय एक्सटेंड हो रहा है.


भूमि अधिग्रहण में पेचः बिहार में सड़क की बड़ी परियोजनाएं जमीन अधिग्रहण के कारण भी लटक रही है. नेशनल हाईवे के साथ एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रभावित हो रहा है. आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे में भी जमीन अधिग्रहण का पेच फंसा हुआ है. इसके साथ एजेंसी का बीच में ही निर्माण कार्य छोड़ देना भी एक बड़ी चुनौती है. अब एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने दोनों महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे की योजना का खुद निरीक्षण किया है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details