बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में पटना के सिपाही की मौत: बेटी ने की 1 करोड़ रुपये और नौकरी की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान में शहीद हुए पटना के सिपाही बाल्मिकी यादव की बेटी ने सरकार से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मदद करे और 1 करोड़ रुपये के साथ ही नौकरी भी दी जाए. पढ़े.

constable Balmiki Yadav family
constable Balmiki Yadav family

By

Published : Sep 7, 2022, 4:02 PM IST

पटना:सिवान में पुलिस गश्ती दल पर अपराधियों के हमले में मसौढ़ी प्रखंड के रेवां पंचायत के जीलाल बिगहा के रहने वाले वीर और जांबाज सिपाही बाल्मिकी यादव की मौत (Patna constable Balmiki Yadav death) से परिवार में कोहराम मच गया. सिपाही की बेटी ने सरकार से मांग (Balmiki Yadav family demanded compensation) करते हुए कहा है कि हमें एक करोड़ रुपये और भाई-बहनों को नौकरी देने की व्यवस्था सरकार करे.

पढ़ें-सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

शहीद सिपाही के घर पर मचा कोहराम: बुधवार को सुबह-सुबह पुलिस टीम पर बदमाशों की अंधाधुन फायरिंग के बाद सिवान दहल गया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है. वहीं गोली की आवाज सुनकर खिड़की से झांक रहे एक व्यक्ति को भी गोली लग गई है. घटना के बाद बाइक सवार बेखौफ अपराधी मौके से फरार हो गए. मृत सिपाही सिसवन पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात था. मृतक सिपाही की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी निवासी रामाशीष प्रसाद का 39 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति ग्यासपुर गांव निवासी अब्दुल हमीद खान का 55 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन खान के रूप में हुई है. जिस की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. बाल्मिकी यादव की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

"हम लोग पांच भाई-बहन है. हमें एक करोड़ दिया जाए. हम पांच भाई बहन की पढ़ाई लिखाई का खर्च सरकार उठाए और नौकरी दे. मेरे पापा शहीद हो गए हैं."- सावित्री कुमारी, शहीद सिपाही बाल्मिकी यादव की बेटी

"बहुत सुशील और बहादुर आदमी थे. सभी को उनपर फक्र था. सिवान में अपराधियों से मुठभेड़ में शही हो गए."- कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण


क्या है मामलाःसिसवन थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती पार्टी निकली हुई थी. उनकी गाड़ी जैसे ही ग्यासपुर के समीप पहुंची तो तीन-चार की संख्या में सड़क के किनारे खाट पर बैठे संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पर रुककर उनसे पूछताछ करना चाहा तो अपराधी वहां से भागने लगे. इसके बाद शंका के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों की गोली सिपाही बाल्मीकि यादव की पेट और सीने में लगी. इसके बाद वह वहीं पर गिर गया. वही गोली की आवाज सुनकर सिराजुद्दीन खान अपनी खिड़की से देखने लगा. तभी तक अपराधी की एक गोली अधेड़ को भी लग गई. आनन-फानन में दोनों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां सिपाही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल का वहीं इलाज चल रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details