पटना:निगरानी विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने पटना के आर ब्लॉक चौराहा स्थित सचिवालय थाना अंतर्गत से एक सिपाही को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Constable Arrested For Taking Bribe In Patna) किया है. निगरानी की टीम ने सिपाही दीपक कुमार को 4 लाख 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं-बेतिया में 12 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों दो को दबोचा
घूस लेते सिपाही गिरफ्तार: निगरानी विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि पटना जिला का सिपाही किसी काम के एवज में घूस की मांग कर रहा है. जिसके बाद ट्रैपिंग के माध्यम से टीम ने उसकी गिरफ्तारी की (Constable Arrested In Patna). फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर पटना निगरानी कार्यालय मैं पूछताछ कर रही है.