पटना: कोरोना काल में इंसान के साथ-साथ बेजुबान जानवर और पक्षियों को भी दिक्कत हो रही है. पटना में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिस कारण सभी दुकान समेत अन्य चीजें बंद है. ऐसे में पक्षियों के सामने खाने की दिक्कत हो गई है.
लॉकडाउन के कारण बाजार बंद
इसी को देखते हुए पटना एसएसपी कार्यालय के बाहर सिपाहियों के द्वारा नित्य दिन संध्या में चूड़ा, बादाम, चना इन पक्षियों को दिया जाता है और पक्षी नित्य दिन शाम को उस समय पर वहां आ जाते हैं. कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के कारण सभी जगह लॉकडाउन की स्थिति लगभग बनी हुई है. तमाम बाज़ार बंद हैं, जिसके चलते लोगों का रोड पर चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है.
कौओं को खिलाते हैं चूड़ा बादाम चना
इसी कड़ी में एसएसपी ऑफिस के सिपाही नित्य दिन संध्या में पुलिस कार्यालय के बाहर लगभग सैकड़ों कौओं को चना, चूड़ा, बादाम खिलाते हैं. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जैसे ही शाम होता है कि कौओं का वहां जमावड़ा शुरू हो जाता है. कौए कांव-कांव की बोली बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.
घर से लेकर आते हैं खाना: हवलदार
हवलदार नगेंद्र यादव का साफ तौर पर कहना है कि लॉकडाउन के समय में लोग रोड पर कम निकलते हैं. लगभग सभी दुकानें भी बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण इन लोगों को खाने की समस्या होती है. इसी को देखते हुए हम रोजाना शाम में इन लोगों को खाना खिलाते हैं. कभी चूड़ा, बदाम और बिस्किट तो कभी रोटी का टुकड़ा घर से टिफिन में लेकर आते हैं. इन लोगों को रोजाना शाम में खिलाते हैं. अगर ये मुझे शाम में नहीं देखते हैं तो बहुत तेज से कांव-कांव की आवाज लगाते हैं. मैं समझ जाता हूं कि खाना खाने कौए आ गए हैं.