बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने नीतीश सरकार को लिखा आग्रह पत्र, खुदा बख्श लाइब्रेरी नहीं तोड़ने की मांग - बिहार प्रदेश युवा कोंग्रेस

खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के एक हिस्से को एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए तोड़ा जाना है. बिहार पुल निर्माण निगम के इस प्रस्ताव को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष ने सरकार पर हमला बोला है.

patna
प्रदेश युवा कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष

By

Published : Apr 13, 2021, 11:58 AM IST

पटना:नए फ्लाईओवर, नई सड़कों ने पटना को मेट्रोपॉलिटन सिटीज के कतार में ला खड़ा किया है. लेकिन अब विकास की पहचान बन चुकी यहीं फ्लाईओवरऔर सड़कें एक ऐतिहासिक भवन के लिए खतरा बन गई हैं. वर्ष 1891 में खुले खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी का एक हिस्सा तोड़े जाने का प्रस्ताव बिहार पुल निर्माण निगम ने पेश किया है. इसी का विरोध हो रहा है. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष ने भी इसी मामले को लेकर बिहार सरकार को घेरा है.

इसे भी पढ़े:सरकार एलिवेटेड रोड बनाएगी या धरोहर बचाएगी ? सरकारी आदेश का हो रहा विरोध

खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी पर सरकार को घेरा
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेसके पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा पटना के विकास के नाम पर ऐतिहासिक और ख्याति प्राप्त खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी जैसे धरोहर के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचाकर पूरा करना चाहती है, जो अच्छा नहीं है. सोमवार को पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में विकास को लेकर कांग्रेस सरकार की नीतियों से सहमत नहीं है.

सीएम को लिखा है आग्रह पत्र
उन्होंने कहा कि जो स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका, वैसे पुराने धरोहर को बिना नुकसान पहुंचाए ओवर ब्रिज बनता है तो हमें कोई ऐतराज नहीं होगा. उन्होंने जोर देते कहा की हम पूर्व में भी इसको लेकर मौखिक तौर पर अपनी मंशा जता चुके है. आज फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथ निर्माण विभाग के मंत्री को आग्रह पत्र लिख कर इस बारे में उन्हें जगाने का काम कर रहे हैं.

कांग्रेस ने सरकार को दी है चेतावनी
उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार कोई सुध नहीं लेती है तो हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी शांत नहीं बैठेंगे और इस धरोहर को बचाने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम लड़ेंगे. बता दें कि विभाग के इस प्रस्ताव का लगातार विरोध हो रहा है. ऐसे में अब सरकार के पाले गेंद है. देखना दिलचस्प होगा कि कोंग्रेस द्वारा आग्रह पत्र को सरकार कैसे देखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details