पटना:नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में विपक्ष धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस के नेता आजीम बारी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने जदयू कोटे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम के सरकारी आवास पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों और मंत्री के यहां मौजूद लोगों ने सभी को वहां से हटाया.
CAB 2019: अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम के आवास पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन - बिहार में विरोध
नागरिकता संशोधन विधेयक पर जदयू में भी दो खेमा बन गया है. एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. एमएलसी के अलावा पार्टी के कुछ मुस्लिम विधायक भी जदयू से खफा हो गए हैं.
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर अल्पसंख्यकों में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है. इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. कांग्रेस, आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर पटना में धरना भी दिया, तो वहीं कांग्रेस नेता आजीम बाड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तख्तियां लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम के आवास पर जा पहुंचे. यहां पर लोगों ने अपना विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की.
जदयू में भी आक्रोश
नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू में भी दो खेमा बन गया है. एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. एमएलसी के अलावा पार्टी के कुछ मुस्लिम विधायक भी जदयू से खफा हो गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीके पहले ही अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं. अब पार्टी के मंत्रियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.